expr:href=:https://yachts.rktech101.xyz/rel='canonical'/> Latest Global News Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

पहलगाम आतंकी हमला:

 पहलगाम आतंकी हमला:    पहलगाम आतंकी हमला: निर्दोष पर्यटकों के कातिलों पर 20 लाख का इनाम, एनआईए भी जांच में शामिल श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पुलिस ने तीन वांछित आतंकियों के स्केच जारी किए हैं और उनकी गिरफ्तारी पर 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। इस हमले में 26 मासूम पर्यटकों की जान चली गई, जिससे यह घटना 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे भयावह बन गई है। जिन आतंकियों की तलाश जारी है, उनमें अनंतनाग निवासी आदिल हुसैन ठोकर, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तलहा भाई शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इनकी सूचना देने वालों को भारी इनाम दिया जाएगा। एनआईए की टीम भी अब जांच में सक्रिय हो चुकी है। हमला कैसे हुआ? मंगलवार को पहलगाम के समीप स्थित एक लोकप्रिय टूरिस्ट पॉइंट पर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। खूबसूरत बिसरन घाटी अचानक गोलियों की गूंज से थर्रा उठी। मौके पर मौजूद लोग खून से लथपथ होकर मदद की गुहार लगा रहे थे। बुधवार को एनआईए की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए। आतंकियों की विस्तृत पहचान जांच में अब तक पांच आतंकियों की पहचान हो चुकी ...